बिलाईगढ़ : विकासखंड बिलाईगढ़ के ग्राम खजरी में भव्य रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन शुभारंभ हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी एवं भाजपा नेता गिरवर निराला शामिल हुए। साथ इस कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा नेता आकाश जयसवाल ने की। कार्यक्रम में प्रथम पुरुष्कार 30000रु, द्वितीय 15000रु, तृतीय 8000रु, चतुर्थ 4000रु व मेन ऑफ द सीरीज 2000रु रखा गया।
इस अवसर पर उपस्थित वहां की सम्मानित जनता को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि निराला ने कहा कि खेल एक कला है, खेल को हर एक स्थिति में आपसी भाईचारे के साथ खेलना चाहिए, क्योंकि खेल खेलने से कभी भी कोई बीमारी नहीं हो सकती क्योंकि व्यक्ति खेल से ही हमेशा स्वस्थ रह सकता है। आज के समय में क्रिकेट पूरे विश्व के लोगों की पसंद है, आज क्रिकेट के मैदान में जो नौजवान अपनी किस्मत को आजमाने का काम कर रहा है वह आने वाले समय में जरूर जनपद और अपने प्रदेश का नाम रोशन करने का काम करेगा। खेल के मैदान में हर खिलाड़ी के अंदर सिर्फ और सिर्फ खेल की भावना होनी चाहिए क्योंकि हार और जीत तो एक ही सिक्के के दो पहलू हैं, आज खेल से ही मनुष्य के शारीरिक और मानसिक विकास का होना संभव है क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है।
इस मौके पर गिरवर निराला ने सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए क्रिकेट खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और आयोजकों के प्रति आभार प्रकट किया।
इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा मंडल अध्यक्ष धनेश साहू, मंडल महामंत्री हेतराम साहू, सांसद प्रतिनिधि राधा राकेश, मंडल मंत्री लोकनाथ साहू, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष कन्हैया साहू, भाजपा सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला आईटी सेल संयोजक सतीश रात्रे, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष नंदू साहू, युवा नेता अरविंद महिलांगे, महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष गनेशी राकेश, युवा मोर्चा कोषाध्यक्ष दुर्गेश साहू, लोचन भास्कर, टीकाराम मार्कण्डेय, सहित आयोजक टीम एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।