नेशनल फेलोशिप अवार्ड से सम्मानित कसडोल विकासखंड के शिक्षक…
बिलाईगढ़ : पंचशील आश्रम दिल्ली में आयोजित 40 वें भारतीय दलित साहित्य अकादमी राष्ट्रीय अधिवेशन में महादेव जायसवाल , योगेश्वर कुमार साहू ,तुलसी प्रसाद साहू , मेहत्तर लाल देवांगन, शांति कुमार साहू आदि शिक्षकों को नेशनल फेलोसिप अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार उनके व्यक्तिगत उपलब्धियों का प्रमाण है बल्कि समाज में उनकी जागरूकता, सकारात्मक भूमिका, और सक्रिय योगदान को भी उजागर करता है । शिक्षा के क्षेत्र में व समाज के कमजोर वर्ग के बच्चों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहन हेतु कापी, टाइ, बेल्ट, पेन, स्कूल बैग आदि का वितरण अपने स्वयं के पैसे से करते हैं। समाज के क्षेत्र में नशा मुक्ति अभियान हेतु गांव में प्रचार प्रसार करते है। डॉ भीमराव अंबेडकर सम्मान समाज के उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को दिया जाता है तथा ज्योतिबा फुले नेशनल फेलोशिप अवार्ड उन व्यक्तियों को दिया जाता है जिन्होंने समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान और सामाजिक जागरूकता में उल्लेखनीय योगदान दिया है शिक्षा के क्षेत्र में और समाज सेवा के क्षेत्र में अपने कर्तव्यों को ईमानदारी से निभाया हो उनके विचार कार्य महात्मा ज्योतिबा फुले के आदर्शों को साकार करते हैं व्यक्ति के नैतिक मूल्यों और समाज के प्रति जिम्मेदारी को समझने की प्रेरणा भी देती है समाज सेवक के रूप में हुए जरूरतमंदों की मदद के लिए सदैव तत्पर रहते हैं सामाजिक समरसता के प्रतीक के रूप में जाने जाते हैं। ये शिक्षक समाज में समानता शिक्षा व जागरूकता के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं आने वाली पीढ़ियों के लिए मार्गदर्शक और रोल मॉडल हैं। नेशनल फेलोशिप अवार्ड के सफल मार्गदर्शक भारतीय दलित साहित्य छत्तीसगढ़ के प्रांता अध्यक्ष ज्वाला प्रसाद जी बंजारे और राष्ट्रपति पुरस्कृत संजय कुमार मैथिल जी सफल पथ प्रदर्शक रहे। नेशनल फेलोशिप अवार्ड प्राप्त चयनित शिक्षकों का विकासखंड शिक्षा अधिकारी अरविंद ध्रुव जी विकास खंड स्त्रोत समन्वयक नीलमणि साहू जी सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी रमाकांत देवांगन जी, लेखापाल रामदयाल पटेल जी , संकुल समन्वयक स्कूल और विकास खंड सभी के समस्त शिक्षकों ने बधाई और शुभकामनायें दिए।