बिलाईगढ़ : क्षेत्र में चल रहे अवैध कारोबार शराब, जुआ, सट्टा को रोकने के लिए छत्तीसगढ़ भीम रेजिमेंट जिला इकाई सारंगढ़ बिलाईगढ़ के जिला अध्यक्ष मनीष चेलक के नेतृत्व में भटगांव थाना प्रभारी उईके से मुलाकात कर अवैध कारोबारों पर रोक लगाने की मांग की।
इस दौरान प्रमुख रूप से शुभम महिलांगे जिला उपाध्यक्ष, सुमित काभव जिला मंत्री, नरेन्द्र कुर्रे जिला प्रभारी, शिव भास्कर जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष, बिरेन्द्र कमल जिला अध्यक्ष भीम स्टूडेंट यूनियन, अजय चेलक अध्यक्ष जिला प्रभारी, अपूर्व बंजारे ब्लॉक अध्यक्ष बिलाईगढ़, महेश जाटवर ब्लाक अध्यक्ष सारंगढ़, जय प्रकाश निराला, बसंत बंजारे, अमितेश सरल, रेशम बंजारे, राज प्रेमी, विक्रम, सुनील यादव, सत्यनारायण खुंठे, राकेश कुमार कोसरिया, बंदनी पंकज, शोभा रत्नाकर सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।