रूपेश श्रीवास
बिलाईगढ़ : अखिल भारतीय रामनामी बड़े भजन मेला के लिए भूमिपूजन कार्यक्रम आज बालपुर में उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल के मुख्य आतिथ्य व ससंदीय सचिव चन्द्रदेव राय के अध्यक्षता में सपन्न हुआ। इस दौरान श्री पटेल के बालपुर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं द्वारा कीर्तन पार्टी व आतिशबाजी के साथ भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के छायाचित्र पर द्वीप प्रज्वलित व माल्यापर्ण कर किया गया। ततपश्चात बड़े भजन मेला के लिए भूमिपूजन किया गया, साथ ही सरस्वती सायकल योजना के तहत सायकल वितरण कर स्व. श्री राम जी राय की स्मृति में बने बाल उद्यान का उदघाटन किया गया। वही इस दौरान मंत्री उमेश पटेल ने 52 करोड़ 35 लाख रुपए के विकासकार्यों का लोकार्पण एवं बालपुर में मिनी स्टेडियम व सरसींवा में महाविद्यालय खोलने की घोषणा की।
कार्यक्रम में मुख्यरूप से सरायपाली विधायक किस्मत लाल नंद, सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े, बलरामपुर विधायक बृहपति सिंह, मनेन्द्रगढ़ विधायक विनय जायसवाल, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बलौदाबाजार फरीदा आलम सिद्दकी, जिला पंचायत अध्यक्ष बलौदाबाजार राकेश वर्मा, डिप्टी कलेक्टर राजेन्द्र गुप्ता, एसडीएम के एल सोरी, तहसीलदार नमिता मारकोले, नयाब तहसीलदार रुपाली मेश्राम, ब्लॉक अध्यक्ष सरसींवा पंकज चन्द्रा, ब्लॉक अध्यक्ष सोनाखान युधिष्ठिर नायक, अधिवक्ता राम नारायण भट्ट, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष ताराचंद देवांगन, मुद्रिका राय, हेमन्त दुबे, जनपद सदस्य ललित साहू, सोहन जसवानी, फिरंगी साहू, वनांचल के सुशील पटेल, विनोद रात्रे, सरसींवा सरपंच नीतीश बंजारे सहित हजारों की संख्या में ग्रामवासी व कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।