रूपेश श्रीवास
खैरागढ़ : खैरागढ़ उपचुनाव को लेकर त्रिलोक श्रीवास के अगुवाई में छुईखदान में सेन समाज की बैठक सम्पन्न हुआ। जिसमें राजनांदगांव के प्रभारी मंत्री अमरजीत सिंह भगत ने कहा कि भूपेश बघेल की सरकार सभी समाज के विकास के लिए कार्य कर रही है, सभी वर्गों का ध्यान रखना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि सर्व सेन समाज के प्रांत अध्यक्ष त्रिलोक श्रीवास मेरे भाई जैसे हैं, वर्षों से इनसे और आपके सेन समाज से मेरा अटूट संबंध रहा है, आपकी जो भी समस्या है चाहे केश कला बोर्ड का गठन हो या समाज के लिए कोई और बातें हो, चुनाव के पश्चात जरूर ही आपकी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। कार्यक्रम को खनिज राज्य विकास निगम के अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त गिरीश देवांगन ने भी संबोधित करते हुए कहा कि सेन समाज के लोगों से खैरागढ़ विधानसभा में कांग्रेस की अधिकृत उम्मीदवार श्रीमती यशोदा वर्मा को जिताने की अपील की। सर्व सेन समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री त्रिलोक श्रीवास ने अपने उद्द्बोधन में कहा कि सेन समाज विकासशील समाज है और सेन समाज मेहनतकश लगन शील समाज है, खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र में समाज के लोग बहुतायत तादाद में रहते हैं।
इस अवसर पर श्री राहुल गोरख प्रदेश सचिव, गणेश वर्मा खिलाड़ी, अरविंद गुप्ता, शरण सिंह ठाकुर, मनहरण श्रीवास नगर पंचायत अध्यक्ष, दिनेश सेन जिला अध्यक्ष, भागीरथी सेन कोदूराम सेन, प्रेम प्रकाश श्रीवास, मनोहर सेन, राकेश्वर श्रीवास, पार्थ कुमार, सत्येंद्र चौधरी, पवन सेन, महेंद्र सेन, शंभू सेन, राधेश्याम सेन सहित सेन समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।