अम्बिकापुर : पीजी कॉलेज के छात्रों द्वारा रजत पाण्डेय के नेतृत्व में सरगुजा यूनिवर्सिटी में ऑनलाइन परीक्षा को लेकर पुनः ज्ञापन दिया गया और छात्रहित की आवाज बुलंद करते हुए कुलपति जी को अपनी समस्या से अवगत कराया। जिस पर कुलपति महोदय द्वारा छात्रों की बातों को बोर्ड के सामने रखने का आस्वासन दिया गया।
बता दे कि पीजी कॉलेज के छात्रों द्वारा 22 फरवरी को कुलपति सरगुजा यूनिवर्सिटी के नाम आवेदन सौप कर ऑनलाइन परीक्षा की माँग की थी जिसमे की एक सप्ताह के भीतर कार्यवाही न होने की दशा में पुनः पीजी कॉलेज के छात्रों द्वारा ज्ञापन सौंप कर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। उन्होंने बताया कि यदि एक जल्द कार्यवाही नही होने पर 25 मार्च को जंगी प्रदर्शन एवं चक्काजाम करने की बात कहीं। जिसकी सूचना विश्वविद्यालय को ज्ञापन के माध्यम से सौपा गया। इस दौरान प्रमुख रूप से रजत पाण्डेय, शिवम सिंह, मनीष तिवारी एवं अन्य छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।