सारंगढ़ और भटगांव में 24 फरवरी को होगा विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम…
सारंगढ़ बिलाईगढ़ : प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 24 फरवरी को विकसित भारत संकल्प यात्रा का लाइव कार्यक्रम सारंगढ़ और भटगांव में किया जाएगा। सारंगढ़ में यह कार्यक्रम तुर्की तालाब के पास जवाहिर भवन के सामने किया जाएगा। कलेक्टर श्री चौहान ने भटगांव के दशहरा मैदान में की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियो को आवश्यक व्यवस्था अंतर्गत बिजली, पानी, कार्यक्रम के लाइव प्रसारण के सामने बैठक व्यवस्था को पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर परियोजना निदेशक श्री हरिशंकर चौहान, सीएमओ मधुलिका चंदेल, तहसीलदार श्री कमलेश सिदार, अर्पण कुर्रे सहित जनप्रतिनिधि और मीडियाकर्मी उपस्थित थे।