रूपेश श्रीवास
बलौदाबाजार : राज्य की महिलाओं की सुरक्षा के लिए माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा अभिव्यक्ति ऐप लांच किया गया है। इस ऐप को छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग द्वारा तैयार किया गया है। अभिव्यक्ति ऐप के माध्यम से राज्य की महिलाओं को तत्काल पुलिस सहायता मिलेगी। इसके अलावा इस ऐप के माध्यम से महिलाएं कहीं से भी अपनी शिकायत पुलिस के पास दर्ज करा सकेंगी। यानी अब महिलाओं को थाने जाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके अलावा राज्य की महिलाएं अब अपनी सुरक्षा को लेकर सुझाव भी पुलिस विभाग तक पहुंचा सकेंगी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दीपक कुमार झा के निर्देशन मे उपनिरी उमेश वर्मा प्रभारी साइबर सेल, महिला प्रधान आरक्षक पिंकी कुर्रे की टीम द्वारा जिले में अभिव्यक्ति ऐप* का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा।
इसी कड़ी में आज दिनांक 25.03.2022 को ग्राम रिसदा के पंचायत भवनमें अभिव्यक्ति ऐप का प्रचार-प्रसार कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस ऐप के इस्तेमाल के लिए सबसे पहले महिलाओ को अपने मोबाईल फोन में प्ले-स्टोर से अभिव्यक्ति ऐप डाउनलोड करना है, जिसमें उन्हें साईन इन करना है। अपना मोबाईल नंबर डालना है, तत्पश्चात ओटीपी आयेगा, उसे ऐप में डालना है। केवायसी अपडेट करना है, जिसके बाद महिलाएं कभी भी इस ऐप के माध्यम से अपनी शिकायत अपलोड कर तुरंत पुलिस की सहायता प्राप्त कर सकती है। कार्यक्रम में ग्राम रिसदा, ढाबाडीह सहित आसपास के गांव से बडी संख्या मे शामिल महिलाओं ने भी इस ऐप के संबंध में प्रश्न पूछ कर अपनी जिज्ञासाओ का भी समाधान किया।
कार्यक्रम के दौरान चाइल्ड लाइन बलौदाबाजार की टीम के माध्यम से श्रीमती गीता वर्मा द्वारा महिलाओं को अपने अधिकारों को जानकारी देकर, महिला एवं बालिका अपराध संबंधी विभिन्न अधिनियमों की विस्तृत जानकारी दी गई। बलौदाबाजार पुलिस की टीम द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं के मोबाइल में अभिव्यक्ति ऐप डाउनलोड कराया गया तथा इसके संचालन के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया। कार्यक्रम मे ग्राम सरपंच, उपसरपंच, रिसदा एवं ढाबाडीह से बडी संख्या मे महिलाएं शामिल हुई है।