बिलाईगढ़ : छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस सरकार के छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत विभाग द्वारा सुरक्षा निधि के नाम से अतिरिक्त बिजली के बिल में बेतहाशा वृद्धि के विरोध में भारतीय जनता पार्टी बिलाईगढ़ मंडल के अंतर्गत ग्राम मल्दी में जन जागरण अभियान के तहत उपभोक्ता को सरकार का तुगलकी फरमान बेतहाशा बिजली बिल वृद्धि के विरोध में नुक्कड़ सभा के माध्यम से सरकार की कथनी और करनी को जनता के बीच स्पष्ट किया और बिजली बिल दर को वापस लेने की मांग को लेकर बिजली बिल की बढ़ोतरी का विरोध जाहिर किया।
बिलाईगढ़ मंडल के मंत्री लोकनाथ साहू व युवा मोर्चा महामंत्री कार्तिक जायसवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार के द्वारा राज्य में बिजली की औसत दरों में 6% प्रति यूनिट औसत 48 पैसे बढ़ाने के निर्णय को जनविरोधी फैसला करार देते हुए जो आम जनता के साथ अन्याय किया है जो आम जनता बिजली बिल दर में वृद्धि कर श्री भूपेश बघेल ने जो करेंट लगाया है जो बिजली बिल हाफ का झूठा नारा देकर सरकार में आई कॉंग्रेस की सरकार के दोहरे चरित्र को जनता देख रही है महंगाई के दौर में जनता के ऊपर एक और नया बोझ लाद कर जनता के जेब काटने वाली सरकार को 2023 में आम जनता 440 वाट का करेंट लगा कर सत्ता से गिरायेगी।
भारतीय जनता युवा मोर्चा महामंत्री कार्तिक जायसवाल व लोकनाथ ने बताया कि कांग्रेस सरकार सीधे-सीधे जनता को लूटने में लगी है। एक तरफ छत्तीसगढ़ राज्य कांग्रेस सरकार जनता को छूट एवं सुविधा की बात प्रचारित प्रसारित करती है वहीं दूसरी तरफ बिजली बिल में कई अनियमितताएं एवं समझ से परे बिजली बिल आमजन पर भारी पड़ रहा है। कोविड-19 के दौर में जब लोग आर्थिक रूप से परेशान हैं,लोगों को काम नहीं मिल पा रहा है। व्यवसाय व व्यापार की हालत चिंताजनक है। ऐसे समय में 6 प्रतिशत विद्युत दरों में वृद्धि प्रदेश की जनता के साथ अन्याय है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार में किसान का कर्जा माफ और बिजली बिल हाफ का नारा देकर सरकार बनाई थी लेकिन सरकार वादाखिलाफी करते हुए अपने वादा को भूल गई है और जनविरोधी निर्णय ले रही है जिसका भाजपा हर स्तर पर विरोध करती है।
इस कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष द्वारिका साहू , युवा मोर्चा महामंत्री कार्तिक जायसवाल, मंत्री लोकनाथ साहू, बूथ अध्यक्ष खेमसिंग साहू सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।