गिरीश सोनवानी
देवभोग : आज के दौर में जहां जिंदगी की कोई गारंटी नहीं है, वहां पारिवार की आर्थिक सुरक्षा की चिंता महत्वपूर्ण है. दुर्भाग्यवश अगर परिवार के मुख्य पालक की मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार पर गरीबी का पहाड़ टूट जाता है. इसी चिंता को मद्देनजर रखते हुए प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना की शुरुआत 9 मई 2015 को की गई. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना में एक साल का लाइफ इंश्योरेंस प्लान रहता है. इसे प्रति वर्ष रिन्यूअल किया जा सकता है. इस योजना का लाभ सिर्फ मृत्यु के बाद नॉमनी को दो लाख रुपए मिलता है. यानी यह शुद्ध रूप से सिर्फ एक टर्म इंश्योरेंस प्लान है, आज इस योजना के तहत इस वित्तीय वर्ष में छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक देवभोग शाखा ने 4 हितग्राहियों को 8 लाख रुपये की बीमा राशि प्रदान किया गया जिसके तहत ग्राम मगररोड़ा की अरने बाई को 2 लाख रुपये, गोहरापदर की ग्रेसीदा बाई को 2 लाख रुपये, माहुलकोट की राजमनी ध्रुव को 2 लाख रुपये और सितलीजोर की सनधर नागेश को 2 लाख रुपये बीमा राशि प्रदान किया गया।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक देवभोग के शाखा प्रबंधक जगदीश बेहरा, कृष्णकुमार टी के, तुषार वर्मा, वीरेंद्र गजपल्ले के साथ स्टाफ़ मौजूद रहे।