आकेश्वर यादव
बलरामपुर : जिले के बलरामपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम झलरिया के खास पारा आंगनबाड़ी केंद्र के कार्यकर्ता के अनियमितता से परेशान होकर ग्रामीणों ने आज मोर्चा खोल दिया। ग्रामीणों ने कार्यकर्ता के विरुद्ध परियोजना अधिकारी के पास लिखित शिकायत की है।
जिसमें ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि यहां कभी भी समय से आंगनबाड़ी नहीं खुलता है, साथ ही पोषक आहार का वितरण सही समय में नहीं किया जाता है। जिसकी शिकायत पहले भी ग्रामीणों ने फोन के माध्यम से परियोजना अधिकारी के पास की थी, लेकिन अभी तक कुछ कार्यवाही नही हुई। ग्रामीणों की माने तो कुपोषित बच्चों के साथ ही गर्भवती महिलाओं को भी पूरक पोषण आहार वितरण नही किया जाता है।
अब देखना यह होगा कि लिखित शिकायत के बाद शासन प्रशासन क्या कुछ कार्यवाही करती है।