बलौदाबाजार : महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना के तहत रसेड़ा में आयोजित शिविर में 107 बच्चों का इलाज किया गया। जिनमें कई कुपोषित और कुछ सर्दी, खासी एवं बुखार से पीड़ित थे। यह आयोजन डमरू एवं रसेड़ा सेक्टर द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला रसेड़ा में आयोजित किया गया था। जिसमें डमरू आयुर्वेद औषधालय के वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डाॅ.एल.एस.धु्रव ने अपनी सेवाएं दी। डमरू सेक्टर की सुपरवाईजर ग्लोरिया केरकेट्टा एवं रसेड़ा की सुपरवाईजर हीरामती लहरे सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिक एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे। योजना के अंतर्गत डाॅक्टर द्वारा अनुशंसित की दवाईयां महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा उन्हें निःशुल्क उपलब्ध कराई गई। हर दो-तीन महिने में इस तरह के बाल संदर्भ शिविर आयोजित किये जाते हैं।