आकेश्वर यादव
बलरामपुर : जिले के शंकरगढ़ ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत जोकापाठ में गुरुवार की शाम आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक घोड़ी की मौत हो गई। बता दे कि घोड़ी पशुपालक के घर के सामने घास चर रही थी, तभी अचानक बादल गरजने के साथ आकाशीय बिजली गिरी, जिसके चपेट में आकर घोड़ी की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद पशुपालक ने सर्वप्रथम सरपंच व आसपास के ग्रामीणों को सूचना दिया गया व पंचनामा बनवाकर आज थाना व पशु चिकित्सालय विभाग में सूचना दिया। लेकिन आज देर शाम तक प्रशासन की टीम नहीं पहुंची है। बताया जा रहा हैं कि उक्त मवेशी तुतडिपा निवासी नंदन यादव का हैं।