कसडोल : कसडोल ब्लॉक के वनाँचल क्षेत्र ग्राम पंचायत राजादेवरी में आज संसदीय सचिव चन्द्रदेव राय ने किसानों को ओलावृष्टी से हुई फ़सल क्षति के मुआवजा राशि का चेक प्रदान किया।
ज्ञात हो कि वनाँचल क्षेत्र में किसानों के द्वारा विगत वर्षों से रवि फ़सल लगाई जाती रही है, जो की यह फ़सल ओलावृष्टि से अत्यधिक खराब हो गई थी। लेकिन प्रदेश में भूपेश बघेल की सरकार एवं क्षेत्रीय विधायक राय जी के प्रयासों से पुनः किसानों के चेहरे खिल गए।
किसान बंधूओ ने बताया की वे विगत कई वर्षों से खेती करते आ रहे है परन्तु भूपेश सरकार ने सर्वप्रथम रवि फ़सल की मुआवजा राशि दी है, किसान बन्धुओ ने इसे ऐतिहासिक बताया।
छत्तीसगढ़ : चोरी के शक में अधेड़ को खम्बे से बांधकर पीटा, अर्द्धनग्न कर किया अश्लील हरकत…
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सोनाखन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष युधिष्ठिर नायक, सचिव जिला कांग्रेस कमेटी बलौदाबाजार सुशील पटेल, महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी चंद्रभान साहू, बिलाईगढ़ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भागवत साहू , विधायक प्रतिनिधि हेमंत दुबे, राजादेवरी सरपंच झूमूकलाल बांधे, किसान नेता डिगेश यादव, वरिष्ठ कांग्रेसी नारद पटेल, थरगांव सरपंच बाबूलाल प्रजापति, कुर्माझर सरपंच जीतेन्द्र पटेल, नगेड़ी सरपंच ध्रुवा चौहान, बरपानी सरपंच रेशम मैत्री, रिकोकला सरपंच सुरेंद्र साहू, बरपाली सरपंच प्रेम लाल साहू, युवा नेता अभिषेक अवस्थी, युवा नेता यौमुद्दीन खान, रेखराम यादव, आसिफ खान, जब्बार खान, गोकुल बर्मन मिडिया प्रभारी प्रमोद कुमार साहू सहित ग्रामीण उपस्थित रहें।