कोरबा : कोरबा में छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय बेंच प्रेस एवं डेड लिफ्ट प्रतियोगिता का भव्य आयोजन हुआ। जिसमें छत्तीसगढ़ के विभिन्न ज़िलों से लगभग 250 प्रतिभागियों ने पावरलिफ़्टिंग प्रतियोगिता में भाग लिया। जिसमें कोरबा जिले के गिव फ़िट्नेस हेल्थ क्लब साडा दर्री जमनीपाली के 13 प्रीतिभागियो ने इस खेल में भाग लिया और अपना उत्तम प्रदर्शन कर 10 मेडल अपने खाते में लिया। जिसमें 5 गोल्ड, 4 रजत एवं 1 कांस्य पदक शामिल है। प्रतियोगिता में अमित कुमार गुप्ता ने जिनका वज़न 59 किलोग्राम है, अपने वज़न से तिगुना वज़न 150 किलोग्राम उठाकर बेस्ट डेडलिफ़्ट ट्रॉफी अपने नाम किया।
इस प्रतियोगिता में दिनेश कंवर, अश्वनी कंवर, नितेश कुमार, अमित गुप्ता और रितेश मसीह ने डेडलिफ़्ट प्रतियोगिता गोल्ड मेडल। यशवंत , धरमजीत, गिरीश कौशल और अभिनव कंवर ने डेडलिफ़्ट प्रतियोगिता सिल्वर मेडल एवं राजेंद्र साहू ने बेंच प्रेस में बेहतरीन प्रदर्शन कर 100 किलोग्राम का वज़न उठाकर ब्रोंज मेडल प्राप्त किया। संजय कंवर, कुनाल और अमित शर्मा चतुर्थ स्थान में रहे। इस प्रतियोगिता में इस टीम के कोच दीपक सिदार साथ ही सहायक कोच दिनेश कुमार साहू ने हर्ष व्याप्त करते हुए बताया कि उनकी टीम ने इससे पहले भी कई पदक अपने नाम किया है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।