गिरीश सोनवानी
गरियाबंद : गरियाबंद जिले के लाटापारा पंचायत में सरपंच की मनमानी के खिलाफ ग्रामीणों का गुस्सा फुट गया। बता दे कि 400 से ज्यादा की संख्या में ग्रामीण पहले एसडीएम दफ्तर पहुंचे, वहां लिखित शिकायत देने के बाद जनपद कार्यालय पहुंचकर कार्यवाही को लेकर प्रदर्शन किया। वही सीईओ द्वारा कार्यवाही के आश्वसन के बाद ग्रामीणो का गुस्सा शांत हुआ।
दरअसल सरपंच द्वारा लॉकडाउन में 10 लाख 42 हजार रुपये का आहरण बोगस वर्को के आड़ में बगैर पंचायत प्रस्ताव के निकाल लिया गया था।लेकिन जब सरपंच 50 वर्ष पुरानी राशन दुकान के लिए स्वीकृत भवन को मुख्यालय के बजाए दूसरे जगह बनाने की तैयारी में था तो ग्रामीणों का गुस्सा फुट पड़ा। ग्रामीणों के साथ के आधे से ज्यादा पंच भी सरपंच की मनमानी के खिलाफ लामबद्ध हो गए है।