राजेन्द्र रत्नाकर
नवागढ़ : जांजगीर-चांपा जिले के नवागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत कासा गांव के आंगनबाड़ी में तोड़फोड़ करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार रानी बाई कश्यप ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि ग्राम पंचायत कासा के आंगनबाड़ी भवन क्रमांक 2 मे पानी टंकी व पाईप लाइन लगाया गया था जिसे अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा तोड़फोड़ कर उखाड़ दिया गया है तथा पंचायत भवन के खिड़की व गौठान में लगे सेट के छप्पर व स्ट्रीट लाइट को भी तोड़फोड़ किये है। वही सीसीटीवी फुटेज में गांव के ही कार्तिकराम कश्यप व लेखराज कश्यप द्वारा तोड़फोड़ दिख रहा है। जिसके जांच पश्चात पुलिस ने आरोपी कार्तिकराम कश्यप व लेखराज कश्यप को गिरफ्तार कर आज न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।