मोहनीश नाग
चित्रकोट : चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम ने बास्तानार ब्लॉक के बड़े किलेपाल में सर्व पिछड़ा वर्ग समाज लिए निर्मित नवीन भवन का लोकार्पण किया। इस दौरान माध्यमिक शाला तुरांगुर की छात्राओं ने छत्तीसगढ़ प्रदेश के राजकीय गीत “अरपा पैरी के धार” में नृत्य कर विधायक का स्वागत किया।
कार्यक्रम में पिछड़ा वर्ग समाज प्रमुखों ने विधायक का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पिछड़ा वर्ग समाज के लिए चित्रकोट विधानसभा का यह पहला भवन है। वही विधायक राजमन बेंजाम ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सभी समाज प्रमुखों को बुलाकर चर्चा कर उनकी समस्याओ को जानने वाले प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री है। उन्होंने आगे कहा कि वे आदिवासी समाज के जरूर है पर जब से वे विधायक बने है तब से सभी समाज के है। पिछड़ा वर्ग समाज भी आदिकाल से बस्तर में निवास करती है, इसलिए वे हमेशा से सभी समाज की कल्याण चाहते है। उन्होंने कहा कि वे आगे भी सभी समाज के साथ रहेंगे।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जुनकी कर्मा, श्यामवती ठाकुर, मालती मंडावी, नारायण सिंह ठाकुर, मनीराम, नेहरू दीवान, जगतु राम पांडे, हरि दास मानिकपुरी, रामकुमार कश्यप, चंद्रशेखर ठाकुर, जगबन्धु ठाकुर, अलगू प्रसाद कुशवाह, पूज नारायण ठाकुर, लिंगु ठाकुर, दिनेश ठाकुर, भूपेन्द्र ठाकुर, गौकुल बघेल एवं समस्त कांग्रेस के कार्यकर्ता व बास्तानार ब्लॉक के पिछड़ा वर्ग समाज के लोग उपस्थित रहे।