नारायणपुर : बस्तर की घाटी में लाल आतंकियों का कोहराम कम होने का नाम नहीं ले रहा है। नक्सली आए दिन निर्दोष लोगों के साथ ही पुलिस और सेना के जवानों को अपना निशाना बना रही हैं। ताजा मामला नक्सल प्रभावित जिले नारायणपुर से सामने आया है। जहां नक्सलियों ने सड़क निर्माण की सुरक्षा देखने निकले आईटीबीपी के जवानों पर फायरिंग कर दी। इस मुठभेड़ में असिस्टेंट कमांडेंट सुधाकर सिंदे व सहायक उपनिरीक्षक गुरुमुख सिंह शहीद हो गए। वही घटना के बाद सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है।