बलौदाबाजार : बलौदाबाजार में स्वतंत्रता दिवस समारोह में प्रभारी मंत्री उमेश पटेल ने ध्वजारोहण किया. इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन कर शहीदों के परिजनों का सम्मान किया. इस अवसर पर कोरोना वॉरियर्स के योगदान को भी याद करते हुए उनका सम्मान किया गया. इसके अलावा कोरोनाकाल में मरीजों की सेवा करते हुए प्राणों की आहुति देने वाले डॉ. शैलेन्द्र साहू के परिजनों का सम्मान किया गया.