राजेन्द्र रत्नाकर
नवागढ़ : स्वच्छ भारत एवं स्वस्थ मानस की थीम को लेकर युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय रा.से.यो.क्षेत्रीय निदेशालय भोपाल मध्यप्रदेश/ छत्तीसगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में शासकीय नवीन महाविद्यालय नवागढ़ में कार्यक्रम आयोजित हुआ। राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े छात्र छात्राओं को 5 टीम बनाकर अलग अलग बांट कर उन्हें ड्राइंग बनाने दिया गया, जिनमें छात्रों को अपनी बेहतर से बेहतर सोच को प्रदर्शित करना था, इसके अलावा स्वच्छता पर और सामाजिक बुराइयों को खत्म करने जैसी – बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, नारी शसक्तीकरण, पेड़ो की अंधाधुंध कटाई, नशे से बर्बाद होती जिंदगी, स्वच्छता नही होने से फैलता कोरोना जैसी महामारी, अशिक्षा से फैलता हिंसा और बेरोजगारी, जाति/ धर्म से खत्म होती इंसानियत, बढ़ता नफरत कट्टरपंथी जैसी विभिन्न बुराइयों को जड़ से मिटाने नुक्कड नाटक प्रस्तुत किया गया।
इस दौरान कुलपति डॉ ललित प्रसाद पटेरिया ने बताया कि शहीद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय क्षेत्राधिकार महाविद्यालयों में यह पहला महाविद्यालय हैं, जहाँ कार्यशाला नवागढ़ शासकीय महाविद्यालय में आयोजित हो रहा हैं जो कि हर्ष का विषय हैं। आसपास के सभी महाविद्यालय भी इस कार्यशाला में सहयोग कर रहे हैं इस पूरे कार्यशाला को एनएसएस की इकाई सफल बनाने में जुटी हुई हैं।
वही महाविद्यालय के प्राचार्य बी.के. पटेल ने बताया कि इस एनएसएस कार्यशाला में 100 छात्र छात्राएं प्रशिक्षण ले रहे हैं। सभी छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र भेंट कर पुरुस्कार से नवाजा गया, छात्र छात्राएं इस कार्यशाला से उत्साहित नज़र आये और सभी ने कुलपति एवं प्रिंसिपल सहित कॉलेज के सभी प्रोफेसर का धन्यवाद किया।
कार्यक्रम के अध्यक्षता एवं मुख्य वक्ता शहीद नंद कुमार पटेल विश्व विद्यालय रायगढ़ के कुलपति डॉ. ललित प्रसाद पटेरिया, बीके पटेल प्रिंसिपल, प्रो. शिव दयाल पटेल, प्रो.स्नेहा थवाईत एनएसएस ऑफिसर, प्रो.शिव बंजारे, कोमल शुक्ला नई दुनिया ब्यूरो चीफ एवं समस्त प्रोफेसर व स्टाप उपस्थित रहे।