बिलाईगढ : शिरडी यात्रा से वापसी के बाद संसदीय सचिव एवं विधायक बिलाईगढ चंद्रदेव राय ने अपने विधानसभा के विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा आज जनप्रतिनिधिओ के समक्ष की।
इस दौरान संसदीय सचिव राय ने ग्राम पंचायत मल्दी के युवा सरपंच निर्मल कुमार चौहान 28 वर्ष की संदिग्ध मृत्यु एवं ग्राम करियाटार में संदिग्ध अवस्था में तालाब में तैरते मिली युवक की लाश के मामले पर बलौदाबाजार एसपी श्री एलासेला को दूरभाष से चर्चा कर जल्द कार्यवाही करने आदेश दिए। जिस पर एसपी एलासेला ने संसदीय सचिव को जल्द कार्यवाही कर दोषियों तक पहुचने की बात कही।
ज्ञात हो कि विधानसभा अंतर्गत ग्राम पंचायत मल्दी के युवा सरपंच का शव 6 जुलाई को गांव के ही बांध में तैरते हुए मिला था। जिसके बाद अंचल में सनसनी फैल गई थी। मगर इतने दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस घटना के संबंध में आज तक कोई खुलासा नही कर पाई है। वही 21 जुलाई को एक और घटना पुलिस थाना बिलाईगढ अंतर्गत ग्राम करियाटार में हुई थी। जिसमे 22 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध अवस्था मे तालाब में मिला था जिसके शरीर पर पत्थर बंधा हुआ था। ऐसे में संसदीय सचिव चंद्रदेव राय ने इस प्रकार की घटना को गंभीरता से लेते हुए एसपी बलौदाबाजार को जांच कर दोषियों पर कार्य वाही करने की निर्देश दिए।