गिरीश सोनवानी
देवभोग : ग्राम पंचायत कंडेकेला के सरपंच पर पंच व ग्रामीणों ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था। लगातार शिकायत के बाद भी कार्यवाही नही होता देख पंचों ने कलेक्ट्रेट में आवेदन देकर सामूहिक इस्तीफे की पेशकश की वही कार्यवाही नहीं होने पर नेशनल हाईवे में चक्काजाम की चेतावनी दी।
बलौदाबाजार : जमीन के नीचे मिली बड़ी संख्या में बीयर की बोतलें, पीने से एक की मौत तो कई हुए बीमार…
बता दे कि मंगलवार को मैनपुर ब्लॉक के काडेकेला पंचायत के पंच समेत 50 से अधिक ग्रामीणों ने कलेक्टर कार्यालय में सामूहिक इस्तीफ़े की पेशकश की है। पंचगण इसका कारण प्रशासनिक लचरता बता रहे हैं। पंचों के अनुसार ग्राम पंचायत सरपंच नंदकुमार कोमर्रा व सचिव दुरुप सोनवानी द्वारा भर्राशाही के मामले सामने आ रहा था। जिसकी शिकायत पंचों ने मैनपुर जनपद सीईओ, एसडीएम, जिला पंचायत सीईओ व कलेक्टर से की थी। बावजूद रसूखदार सरपंच के खिलाफ कार्यवाही की पहल प्रशासन ने नहीं की। अब परेशान 14 पंचों ने मिलकर कलेक्टर निलेश क्षिरसागर के समक्ष इस्तीफ़े की पेशकश की है। पंचों का कहना है कि पूर्व में हुई शिकायत के बाद भी प्रशासन ठंडे बस्ते में डाल दिया, यह हमारे आत्मसम्मान के खिलाफ है। अब या तो कलेक्टर पंचायत में हुए भ्रष्टाचार की जांच करवाए या हमारा इस्तीफे को मंज़ूरी दे। दोनों में से कोई एक कार्यवाही भी नहीं हुई तो पंच व ग्रामीण 8 अगस्त को धुर्वागुड़ी में नेशनल हाईवे 130 सी पर चक्काजाम करेंगे। हालाँकि कलेक्टर ने टीम बनाकर मामले की जांच का आश्वाशन पंचों और ग्रामीणों को दिया है।