राजेन्द्र रत्नाकर
जांजगीर : सड़क हादसों पर आए दिन सड़क खून से लाल होते रहता हैं, इस बीच पुलिस अधीक्षक जांजगीर चाँपा द्वारा सड़क सुरक्षा रथ का जिले में सुभारम्भ किया गया हैं, जो कि एक सप्ताह तक चलने वाला हैं जिसमें सड़क में चलने संबंधित दिशानिर्देश दिया गया हैं।
वही आज थाना नवागढ़ क्षेत्र में रथ के पहुँचने पर डॉ आंबेडकर चौक राछाभाठा नवागढ़ में थाना नवागढ़ पुलिस स्टॉफ़ द्वारा रथ का स्वागत किया गया। साथ ही चौक पर लोगों को पाम्पलेट एवं रथ के माध्यम से सड़क सुरक्षा एवं कोरोना संबंधित जानकारी दिया गया। इस दौरान बताया गया कि मोटरसाइकिल में चलते समय तीन सवारी न बैठें, हेलमेट लगाकर चले, गाड़ी चलाते समय मोबाईल से बात न करें, गाड़ी चलाते समय शराब का सेवन न करें, वही कार चलाते समय सीट बेल्ट लगा कर चले, वहीं कोरोना पर भी लोगों को जागरूक किया जा रहा हैं जिसमें दो गज की दूरी, मास्क, हैंडवास, स्वच्छता, सही समय पर जाँच और टीकाकरण करने पर विशेष बल दिया गया ।
इस दौरान योगेश पटेल एसआई, राजाराम जांगड़े प्रधान आरक्षक, भुवनेश्वर साहू आरक्षक, मोहन साहू आरक्षक, रामदेव कश्यप आरक्षक एवं महिला पुलिस के साथ यातायात पुलिस भी मौजूद रही।