माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) द्वारा आयोजित 12वीं बोर्ड के नतीजे आज दोपहर 12 बजे ऑनलाइन जारी किए जाएंगे। चिप्स के दफ्तर में कंप्यूटर का बटन क्लिक कर शिक्षा मंत्री डाॅ. प्रेमसाय टेकाम दो लाख 89 छात्रों के नतीजे माशिमं की वेबसाइट (www.cgbse.nic.in) पर अपलोड करेंगे।
माशिमं ने कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए 12 वीं की परीक्षाएं असाइनमेंट फार्मूले से आयोजित की थी। माशिमं ने परीक्षा का जो फार्मूला बनाया था, उसके मुताबिक छात्रों को पर्चे स्कूल से दे दिए गए थे। पांच दिनों के भीतर पर्चे घर से बनाकर आंसरशीट स्कूल में जमा करना था। माशिमं के अफसरों के अनुसार जनरल प्रमोशन नहीं दिया गया है, इसलिए जो छात्र फेल होंगे उन्हें कोई अतिरिक्त मौका नहीं दिया जाएगा। अगले सत्र में दोबारा उन्हें 12 वीं की परीक्षा में देनी होगी।