गिरीश सोनवानी
गरियाबंद : गरियाबंद के रास्ते ओडिसा से मादक पदार्थो की तस्करी करना अब तस्करों के लिए आसान नही होगा। गरियाबंद पुलिस ने बॉर्डर पर हाईटेक चेकपोस्ट लगाए है। इसी रूट से तस्करी की लगातार खबरे सामने आने के बाद डीजीपी डीएम अवस्थी ने इसे रोकने के निर्देश दिए थे.
आपको बता दे कि पिछले 8 माह में ही गरियाबन्द व ओड़िसा कालाहाण्डी पुलिस ने इस रूट पर 3 करोड़ रुपय से भी ज्यादा कीमती गांजा पकड़ अन्तर्राज्यीय तस्करों को दबोचा है।अब डीजीपी के आदेश पर गरियाबंद पुलिस ने चेकपोस्ट पर सीसीटीवी से निगरानी शुरू की है। गरियाबंद पुलिस ने ओडिसा के कालाहांडी जिले से सटे देवभोग थाना के खुटगांव और छूरा थाना के कोमाखान में दो हाईटेक चेकपोस्ट तैयार किये है। दोनो ही चेकपोस्ट पर पुलिस जवान भी 24 घण्टे तैनात रहेंगे। आंकड़ो की बात करे तो बीते दो महीने में ही गरियाबंद और ओडिसा पुलिस ने 3 करोड़ से अधिक का गांजा जब्त किया है। जिसे तस्कर इसी रास्ते से तस्करी कर रहे थे।