रायपुर : कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन और डीजल की बढ़ती किमतों के चलते आर्थिक संकट से जूझ रहे बस मालिकों के लिए राहत भरी खबर है। दरअसल सरकार और यातायात महासंघ के बीच यात्री किराया बढ़ाने की मांग ने यात्री किराया बढ़ाने की मांग पर सहमति बन गई है। यात्री किराया 25 प्रतिशत बढ़ाने की मांग पर सहमति बनी है। जबकि यातायात संघ की मांग 40 प्रतिशत किराया बढ़ाने की थी।
बिलाईगढ़ : कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर ग्राम पवनी में होगा डांडिया नृत्य सहित भव्य मटकी फोड़ का आयोजन…
मिली जानकारी के अनुसार यातायात संघ ने आज सीएम भूपेश बघेल से मुलाकात की। इस दौरान संघ के नेताओं और सीएम बघेल के बीच यात्री किराया में 25 प्रतिशत बढ़ोतरी करने पर सहमति बनी। बैठक में परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर भी मौजूद रहे।