कोरबा : रामपुर पुलिस चौकी अंतर्गत गोढ़ी गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब यहां एक युवक और युवती की लाश मिली. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी डायल 112 को दी. इसके बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंची. पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर तफ्तीश कर रही है.
स्थानीय ग्रामीणों की माने तो युवक और युवती को गोढ़ी जंगल के आसपास सड़क किनारे देखा गया था. इसके कुछ देर बाद मृत हालत में अन्य ग्रामीणों ने देखा. घटनास्थल के पास एक बाइक मिली है.
बिलाईगढ़ : अपने ही माँ की गैती मारकर निर्मम हत्या करने वाले आरोपी पुत्र को पुलिस ने भेजा जेल…
इस घटना से ग्राम गोढ़ी में दहशत का माहौल है. दोनों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं. वहीं घटना की सूचना मिलते ही रामपुर चौकी पुलिस मामले की जांच कर रही है।