कुरूद : ट्रक और मेटाडोर में सोमवार को आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इससे एक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक को गंभीर चोट आई है। मृतक का नाम जागेश्वर साहू निवासी जोरातरई बताया जा रहा है। हादसा धमतरी से रायपुर नेशनल हाइवे पर गागरा पुल के पास हुआ। मिली जानकारी के मुताबिक आज तड़के कुरूद थाना क्षेत्र के धमतरी से रायपुर नेशनल हाइवे पर गागरा पुल के पास ट्रक और मेटाडोर में भिड़ंत हो गई। इसमें मेटाडोर चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ट्रक चालक को गंभीर चोट आई है। घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि दोनों गाड़ी लोड थी। मेटाडोर जगदलपुर से रायपुर जा रही थी, जबकि ट्रक विपरीत दिशा से धमतरी की ओर जा रही थी। तभी दोनों की आमने सामने भिंडत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन बुलाकर दोनों वाहन को सड़क से हटवा कर रास्ता क्लीयर कराया। सड़क दुर्घटना की वजह से मार्ग कुछ समय के लिए अवरुद्ध रहा।