आकेश्वर यादव
बलरामपुर : जिले के धनवार जाँच नाका वन विभाग परिसर से लगभग सौ मीटर की दूरी पर रात लगभग 12 बजे अम्बिकापुर की ओर से आ रही ट्रक और बनारस की ओर से आने वाली ट्रक में आपस मे भिड़ंत हो गयी। जिससे अम्बिकापुर की ओर से आ रही ट्रक के चालक की एंगल में दबने से मौके पर मौत हो गयी हैं। जिसे सुबह नौ बजे गैस कटर से ट्रक के पार्ट्स को काटकर बाहर निकाला गया। घटना के बाद से बनारस की ओर से आ रही ट्रक के चालक और हेल्फर फरार हैं।
बता दे कि बसंतपुर धनवार वन परिसर से आगे बेरियर के पास रात मे सड़क किनारे ट्रक खड़ी थी, उस दौरान बनारस की ओर से आ रही ट्रक द्वारा साइड लेने के चक्कर मे सामने से आ रही ट्रक से भिड़ंत हो गयी। मृतक ट्रक चालक रामलखन पिता जवाहिर म्योरपुर निवासी बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद ग्रामीणाे द्वारा थाना बसंतपुर को घटना की जानकारी दी गई। सूचना उपरान्त पुलिस मौके पर पहुँचकर ट्रक मे फंसे हेल्फर को निकाल 108 वाहन से वाड्रफनगर हॉस्पिटल भेजा गया।