शिवरीनारायण : जांजगीर-चांपा जिले के पामगढ़-शिवरीनारायण मुख्य मार्ग के मेहँदी प्रवेश द्वार के पास नहर में बहते हुए एक लाश मिली है। घटना शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के ग्राम मेहंदी की है। घटना की जानकारी होते ही शिवरीनारायण पुलिस घटना स्थल पहुंच कर मामले की जांच कर रही है।
छत्तीसगढ़ : पूर्व विधायक के भतीजे की हत्या, दिनदहाड़े धारदार हथियार से वार कर घटना को दिया गया अंजाम…
मिली जानकारी के अनुसार मृतक पामगढ़ थाना अंतर्गत ख़रख़ोद निवासी हेराम केंवट पिता अर्जुन केंवट बताया जा रहा है, जो शनिवार को अपने ससुराल मेहंदी आया हुआ था। जो रात में खाना खाने के बाद वह टहलने के लिए घर से निकला था, लेकिन देर रात वह घर नहीं लौटा, ससुराल वाले उसकी खोजबीन कर रहे थे। वही आज सुबह उसकी लाश छोटी नहर में फसी हुई मिली। मृतक गुड़ाखू घिसने का शौकीन था, संभावना जताई जा रही है की मृतक गुड़ाखू घीसने छोटी नहर के पास गया होगा और इसी दौरान पैर फिसल गया होगा, जिससे यह हादसा हो गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।