बिलासपुर : कोटा थाना क्षेत्र के ग्राम बरद्वार से खैरझिटी के बीच निर्माणाधीन पुल में आज एक लाश बहती हुई लोगो ने देखी जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को बाहर निकाल कर उसकी शिनाख्त कार्रवाई की। इस दौरान पता चला कि मृतक अर्जुन लाल पिता खोरबहरा लाल उम्र 55 वर्ष दो दिनों से लापता था, जिसकी तलाश परिजन कर रहे थे।
पुलिस ने शव का पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, पीएम रिपोर्ट के बाद ही मामले का खुलासा हो पायेगा कि आखिर मौत कैसे हुई।