छत्तीसगढ़ : पत्नी की हत्या कर फंदे पर लटकाया शव, 11 दिन बाद आरोपी पति गिरफ्तार…

Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -

महासमुन्द : पत्नी की हत्या कर आत्महत्या का रूप देने वाले पति को पुलिस ने गिरफ्तार किया । बसना पुलिस ने बताया कि 13 जुलाई को मोहित बंजारा पिता मालिक सिंह बंजारा उम्र 37 साल निवासी भालुपतेरा थाना बसना ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि सुशीला उम्र 25 साल ने 13 जुलाई की शाम 7 बजे अपने घर के म्यार में साडी का फंदा बना कर फांसी लगा ली है, जिसे फंदे से उतारा तो उसके दाहिने हांथ की कलाई कटने का निशान था। तब उपचार के लिए सेवाभवन अस्पताल जगदीशपुर ले जाया गया। यहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतिका सुशीला बंजारा को वापस घर भालुपतेरा ले गए कि रिपोर्ट पर मर्ग क्रं0 86/2021 धारा 174 जाफौ कायम कर जांच कार्यवाही में लिया गया। बसना पुलिस ने मामले को तफ्तीश में लेकर जांच शुरू की। पुलिस की जांच में यह बात निकलकर सामने आई कि मृतिका सुशीला का पति राधेश्याम के बीच दूसरी महिला के साथ अवैध संबंध में होने की बात को लेकर व शादी के बाद से बच्चा नहीं होने की बात पर से अक्सर वाद विवाद होते रहता था। पुलिस की जांच चल ही रही थी इसकी दौरान मृतिका का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई,जिसमें मृतिका की मृत्यु गला दबाने व श्वास गति अवरोध होने से बताया गया।

Latest News

सारंगढ़ बिलाईगढ़ : झनकपुर में 23 मार्च को होगा जिला स्तरीय पशु पक्षी प्रदर्शनी मेला…मेला में निःशुल्क पशु उपचार शिविर और कृषक संगोष्ठी भी...

सारंगढ़ बिलाईगढ़ : झनकपुर में 23 मार्च को होगा जिला स्तरीय पशु पक्षी प्रदर्शनी मेला...मेला में निःशुल्क पशु उपचार...

More Articles Like This

error: Content is protected !!