बिलासपुर : पति पत्नी के अपनी विवाद में पति ने बिलासपुर के पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवा कर कहा कि उसके बच्चे का किडनैप हो गया है और उसे लौटने की एवज में उनसे 50 हजार रुपए मांगे गए है। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद आनन फानन में पुलिस ने तुरंत बच्चे को खोज भी निकाला। लेकिन जब जांच की गई तब पता चला की पूरा मामला झूठा था। बच्चे को उसकी मां ने ही अपने रिश्तेदार के पास भेजा था। पूरा मामला सीपत थाने का है। अब झूठी रिपोर्ट दर्ज करवाने के आरोप में पिता के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है।
पुलिस के अनुसार, सोमवार की दोपहर सीपत क्षेत्र निवासी बीरबल वर्मा (42)ने सीपत थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए कहा की उसके 6 साल के बेटे आशीष वर्मा का किडनैप हो गया है। उसने बताया कि बच्चे को लौटाने के एवज में किडनैपर ने उससे 50 हजार रुपए कि डिमांड भी की है। पिता द्वारा रिपोर्ट दर्ज करवाने के तुरंत बाद ही पुलिस ने एक्शन लेते हुए साइबर टीम की मदद से 2 घंटे में बच्चे को बरामद कर लिया। लेकिन बच्चा किसी और के पास नहीं बल्कि अपने रिश्तेदार के साथ था। बच्चे की मां मीना वर्मा(29) ने ही उसे रक्षा बंधन पर अपने रिश्तेदार के पास भेजा था।
बता दे कि पुलिस ने अपनी जांच में पाया की बीरबल आदतन शराबी है। इसके साथ ही बीरबल शराब बनाने का भी काम करता है। हमेशा विवाद और मारपीट करना बीरबल की आदत रही है और परिवार से लेकर मोहल्ले वाले भी उससे हमेशा परेशान रहते है।शहर ASP उमेश कश्यप ने बताया की सीपत थाने में बीरबल नाम के व्यक्ति ने अपने 6 साल के बच्चे का अपहरण होने की रिपोर्ट सोमवार दोपहर दर्ज करवाई थी। रिपोर्ट दर्ज होते ही हमने साइबर सेल की मदद से बच्चे को 2 घंटे में ही ढूंढ निकाला। लेकिन जांच करने पर पता चला की अपहरण की पूरी कहानी झूठी थी। अब मामले में शिकायतकर्ता के खिलाफ झूठी रिपोर्ट दर्ज करवाने के आरोप में कार्रवाई की जायेगी।