जशपुर : जशपुर में एक युवक ने पुलिस और ग्रामीणों के सामने ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक बघिमा गाँव का रहने वाला बताया जा रहा है। बता दे कि युवक एक घण्टा पहले गम्हरिया चौक के एक विशालकाय पेंड पर चढ़ गया और आत्महत्या करने की कोशिश कर रहा था। घटना की जानकारी आस पास के लोगो ने पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस घटना स्थल पहुंची और युवक को समझाने का प्रयास करने लगे। इसी बीच कुछ लोग उसे उतारने पेड़ पर चढ़ने लगे जिस पर युवक ने फांसी लगा ली और सब देखते ही रह गए।
बिलाईगढ़ : कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर ग्राम पवनी में होगा डांडिया नृत्य सहित भव्य मटकी फोड़ का आयोजन…
फिलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है। एसडीओपी राजेन्द्र परिहार ने बताया कि अभी तक एक्चुअल कारणों का पता नही चल पाया है, लेकिन घरवालों का कहना है कि दो दिनों से उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी।