कोरबा : गणेश उत्सव अब समाप्ति की ओर है गणेश उत्सव में इस वर्ष लोगों में काफी उत्साह रहा. वही विघ्नहर्ता श्री गणेश जी की विदाई के लिए विसर्जन प्रारम्भ हो चुका है. लेकिन कटघोरा थान्तर्गत ग्राम पंचायत बड़ेबांका में विसर्जन के पूर्व एक बड़ी घटना सामने आई है जहां गाँव के जर्जर मंच पर सार्वजनिक गणेश उत्सव समिति द्वारा गणेश पंडाल बनाकर गणेश जी की स्थापना किया गया है, लेकिन शाम को गाँव के ही एक युवक सुनील दास विघ्नहर्ता की पूजा करने पहुंचा था और पूजा करने के दौरान मंच की दीवार धसकने से दीवार का मलबा युवक के ऊपर आ गिरा, जिससे युवक सुनील दास की दीवार के मलबे में दबकर घटनास्थल पर मौके पर मौत हो गई.
छत्तीसगढ़ : हाथी ने कुचलकर साइकिल सवार युवक को उतारा मौत के घाट…
मिली जानकारी के अनुसार जिस वक्त मृतक युवक सुनील दास पूजा कर रहा था उस वक्त पंडाल में कोई और मौजूद नहीं था, जिसकी वजह से एक बड़ी दुर्घटना होने से और लोग बच गए. घटना की सूचना तत्काल कटघोरा थाना को दी गई. कटघोरा पुलिस मौके पर पहुंच कर मृतक का पंचनामा कर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा गया।