कोरबा : जिले में शिक्षा जगत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। बता दें कि कोरबा जिले के एक प्राथमिक स्कूल में शिक्षक शराब के नशे में धुत्त मिले। इतना ही नहीं टीचर नशे में अपनी पेंट में ही पेशाब कर लिया।
घटना कोरबा जिले के पोड़ी उपरोड़ा ब्लाक के ग्राम पंचायत करी माटी का है। जहां के प्राथमिक स्कूल में पदस्थ प्रधान शिक्षक रामनारायण शराब के नशे में धुत्त मिले। शिक्षक स्कूल टाइम में ही अपने कार्यालय में बेसुध जमीन पर पड़ा मिला और नशे के चलते उसने अपनी पेंट में ही पेशाब कर लिया था। हैरानी की बात तो ये है कि शिक्षक ने अपने कार्यालय में ही शराब पी और वहीं टेबल के नीचे जमीन पर सो गया।
छत्तीसगढ़ : चोरी के शक में अधेड़ को खम्बे से बांधकर पीटा, अर्द्धनग्न कर किया अश्लील हरकत…
कार्यालय की टेबल पर खाने की थाली सजी हुई थी और एक प्लेट में मुर्गे की हड्डियां दिखाई दे रहीं थी। माना जा रहा है कि टीचर ने स्कूल के कार्यालय में ही मुर्गे के साथ शराब पी और फिर शराब के नशे में धुत्त होकर वहीं जमीन पर लेट गया। दुख की बात ये है कि स्कूल के नौनिहाल इस पूरे तमाशे को देखते रहे। बच्चों की मानें तो शिक्षक पहले भी इस तरह की हरकतें कर चुका हैं।