जांजगीर : जांजगीर जिले मे हॉस्पिटल के सामने बीच सड़क पर पति ने पत्नी की फावड़ा मारकर हत्या कर दी. घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू की।
मिली जानकारी के अनुशार घटना सिटी कोतवाली के जिला चिकित्सालय के पास लगभग 4 से 5 बजे बीच की हैं। यहाँ एक पति ने अपनी पत्नी की फावड़ा मारकर मौत के घाट उतार दिया। इधर घटना कि सूचना मिलते ही एसडीओपी दिनेस्वरी नंद और सिटी कोतवाली के राजेश चौधरी पहुँचे जहा आरोपी पति पुलिस को देख कर छिप रहा था। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी पति नरेश कुमार जर्वे गांव का रहने वाला है, जिसने अपनी पत्नी उत्तरा बाई की हत्या की है. मामले में पुलिस आरोपी को हिरसात मे लेकर पूछताछ कर रही है।