महासमुंद : महासुमंद जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया है। इसमें बाप-बेटे समेत 3 लोगों की मौत हो गई। वही एक महिला गंभीर रूप से घायल है। मिली जानकारी के अनुसार सभी एक ही परिवार के थे, जो रायपुर से सरायपाली की ओर जा रहे थे। हादसा तुमगांव थाना क्षेत्र के छछान पहाड़ी के पास हुआ है।
हादसा इतना भीषण था कि वैन के परखच्चे उड़ गए हैं। परिवार राजधानी रायपुर का रहने वाला है। इस हादसे में बोधराम खूंटे (40), ओमप्रकाश (24) और शिवम खूंटे (12) की मौत हो गई है। जबकि सेवंती खूंटे (36) का इलाज अस्पताल में जारी है। बोधराम और शिवम बाप बेटे थे। वही सेवंती बोधराम की पत्नी है।
छत्तीसगढ़ : हाइवा ने बाइक सवार युवक को मारी टक्कर, हादसे में बाइक पर बैठी युवती की दर्दनाक मौत…
हादसा करीब 11 से 12 बजे के बीच हुआ है। घटना के बाद आसपास के लोगों ने ही पुलिस को इस घटना की जानकारी दी थी। इसके बाद तुरंत तुमगांव पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को वैन से किसी तरह निकालकर अस्पताल भेजा गया था। तुमगांव टीआई रामअवतार पटेल ने बताया कि जिस वक्त वे मौके पर पहुंचे, उस वक्त सभी की सांसें चल रही थीं। अस्पताल में इलाज के दौरान ही तीनों की मौत हुई है। वही महिला का इलाज जारी है।