बलरामपुर : बलरामपुर मे मधुमक्खियों के हमले से एक युवक की मौत हो गई है। ये हमला तब हुआ जब वह लकड़ी काटने पेड़ पर चढ़ा था। घटना बलरामपुर जिले के राजपुर थाना अंतर्गत ग्राम कुटवा के उदलकछार जंगल की है। मधुमक्खियों के हमले से बचने युवक नीचे उतरने की कोशिश करने लगा और संतुलन बिगड़ने से गिर गया। मधुमक्खी भी उस पर टूट पड़ी। वहां मौजूद परिजन उसे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज ले गए, लेकिन पेड़ से गिरने के कारण उसे अंदरूनी चोट ज्यादा आई थी और अस्पताल पहुंचने से पहले ही ग्राम कुटवा निवासी 28 वर्षीय युवक सिलमानुष लकड़ा पिता राजाराम की मौत हो गई।