छत्तीसगढ़ : महानदी में अचानक आई बाढ़, पानी के बीच फंसे 10 महिला और पुरुष, देर शाम रेस्क्यू…

Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -

नवापारा-राजिम : महानदी में अचानक आई बाढ़ के चलते ग्राम लखना और कोलियारी के बीच टापू में आज मंगलवार दोपहर 10 महिला-पुरुष फंस गए . महिला-पुरुष में से किसी के भी पास मोबाइल नहीं होने के कारण लगभग 3 घंटे बाद लोगों को उनके फंसे होने की जानकारी मिली. इसके बाद मामले की जानकारी अभनपुर प्रशासन को दी गई . थाना प्रभारी ए.ए. अंसारी द्वारा उच्च अधिकारियों को मामले की जानकारी देने के बाद उनके मार्गदर्शन में, फंसे लोगों का रेस्क्यू करने रायपुर होमगार्ड के डिप्टी कमांडेंट संजय मिश्रा से बचाव दल भेजने आग्रह किया गया . इस पर शाम 6 बजे के करीब श्री मिश्रा खुद 14 सदस्यीय बचाव दल को लेकर कोलियारी पहुंच गए . इसके बाद बचाव दल ने फंसे लोगों को बाहर निकालने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और लगभग डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद टापू पर फंसे सभी 10 लोगों को बाहर निकालने में सफलता हासिल कर ली . इन 10 लोगों में 7 पुरुष और 3 महिलाएं शामिल हैं, जिनमें से 8 लोग चंपारण के जबकि दो लोग लखना के रहने वाले हैं .

- Advertisement -

बताया जाता है कि ये सभी आज सुबह 10 बजे लखना- कोलि्यारी के मध्य स्थित नर्सरी के समीप अपने-अपने खेत में कृषि कार्य करने गए हुए थे . दोपहर को उनके खाना खाने तक स्थिति सामान्य थी लेकिन इसके बाद अचानक महानदी का जलस्तर बढ़ने लगा . जिसे देख सभी लोग तेजी से खेत से निकलकर अपने गांव की ओर लौटने लगे, लेकिन इसी बीच लखना- कोलि्यारी मार्ग के बीच टूटी पुलिया पर फंस गए, जिसके चारों ओर बाढ़ का पानी घिरने से पुलिया टापू में तब्दील हो गया . फंसे लोगों में से किसी के पास भी मोबाइल नहीं होने से लोग सहायता के लिए किसी को जानकारी नहीं दे पा रहे थे . इधर लगातार बढ़ते पानी से इन लोगों को अपनी जान खतरे में दिखाई देने लगी थी . अचानक उनके फंसे होने की जानकारी कोलि्यारी सरपंच प्रतिनिधि सोहन देवांगन ने एसडीएम अभनपुर निर्भय साहू तक पहुंचाई और जिसके बाद सभी को अपने जीवित बचने की उम्मीद नजर आने लगी और आखिरकार सभी को बचा लिया गया . रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान गोबरा नवापारा थाना के आरक्षक लक्ष्मण वर्मा, होरीलाल सोनकर व सोनू निर्मलकर किनारे पर रहकर ड्यूटी निभाते रहे .

- Advertisement -
Latest News

बिलाईगढ़ : शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुरगांव के छात्र छात्राओं ने एचडीएफसी बैंक बिलाईगढ़ का किया औधोगिक भ्रमण…

बिलाईगढ़ : शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुरगांव के छात्र छात्राओं ने एचडीएफसी बैंक बिलाईगढ़ का किया औधोगिक भ्रमण... बिलाईगढ़ :...

More Articles Like This

error: Content is protected !!