धमतरी : मोबाइल पर लगातार बात करते देख 12वीं कक्षा की छात्रा को परिजनों ने डांट दिया. इसके बाद अगले दिन सुबह पेड़ पर लड़की का शव लटकते हुए मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मामला करेली बड़ी पुलिस चौकी क्षेत्र का है. कक्षा 12वीं में पढ़ने वाली ग्राम खिसोरा निवासी दानी राम साहू की 18 वर्षीय बेटी ममता साहू के पास एक कीपैड मोबाइल था, जिस पर वह अक्सर बातें करती रहती थी. परिजनों ने मोबाइल खरीदकर नहीं देने के बाद भी उसके पास मोबाइल होने पर सवाल करते हुए लगातार बात करते रहने पर डांटते थे. ममता इस बात का कोई जवाब नहीं देती. शुक्रवार को भी इसी बात को लेकर परिजनों ने ममता को डांटा था.
छत्तीसगढ़ : हाथी ने कुचलकर साइकिल सवार युवक को उतारा मौत के घाट…
चौकी प्रभारी एसआई संतोष साहू ने बताया कि रात करीब 10 बजे घर के सभी सदस्य खाना खाकर कमरे में सोने चले गए. ममता भी अपने कमरे में सोने के लिए गई थी. अगले दिन सुबह करीब 4 बजे छात्रा के पिता सोकर उठे और बाड़ी की तरफ गए तो देखा कि बेटी का शव दुपट्टे के सहारे पेड़ से लटक रहा था. मामले में कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है. फिलहाल, पुलिस मोबाइल फोन की डिटेल खंगाल रही है.