गरियाबंद : छुरा – फिंगेश्वर मार्ग पर आज एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बता दे कि बाइक सवार खड़ी बैलगाड़ी से टकरा गया। हादसे में बाइक चालक की मौके पर मौत हो गयी। हादसा अमेठी नवाडीह गांव में हुआ। मृतक ओमन लाल चंद्राकर सेमहरा (छूरा) का रहने वाला बताया जा रहा है।
छुरा एएसआई श्रवण विश्वकर्मा से मिली जानकारी के अनुसार घटना दोपहर ढाई बजे की है। ओमन लाल चंद्राकर पत्नी और अपने 12 बर्षीय बच्चे के साथ महासमुंद से राखी त्यौहार मनाकर बाइक से वापिस अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान नवाडीह में उसकी बाइक अनियंत्रित हो गयी और हादसे का शिकार हो गए।
एएसआई विश्वकर्मा ने बताया कि मोड़ पर ओमन की बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी भानु पटेल की बैलगाड़ी से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ओमन की मौके पर ही मौत हो गयी। हादसे में उनकी पत्नी और बच्चे को मामूली चोंटे आई है। जिन्हें इलाज के लिए फिंगेश्वर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वही छुरा पुलिस ने मर्ग कायम कर पंचनामा कार्रवाई पश्चात शव पोस्टमार्डम के लिए छूरा रवाना कर दिया है। फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।