रायपुर : छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में बीती रात हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। हादसे में जान गंवाने वालों में मरवाही से कांग्रेस विधायक डॉ. केके ध्रुव के इंजीनियर बेटे समेत तीन लोग शामिल हैं।
हादसा इतना भीषण था कि तीनों के शव कार में ही फंसे रहे। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने काफी देर की मशक्कत के बाद गैस कटर से काटकर शवों को बाहर निकाला।
जानकारी के मुताबिक, विधायक डॉ. केके ध्रुव के बेटे और विद्युत विभाग में पदस्थ AE प्रवीण कुमार ध्रुव अपनी टाटा नेक्सन कार में अपने दो अन्य साथियों JE कुशल कुमार कंवर तथा ठेका श्रमिक शंकर सिंह पोर्ते के साथ बिंझरा से बांगों लौट रहे थे। तभी कटघोरा थाना क्षेत्र के बरपाली पेट्रोल पंप के पास रॉयल बस से इनके कार की जबरदस्त भिड़ंत हो गई।
इस हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना देर रात करीब साढ़े 12 बजे के आसपास की बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कार में फंसे तीनों युवकों को निकालने रेस्क्यू शुरू किया गया।