बिलासपुर : बिलासपुर के चकरभाठा थाना क्षेत्र के कनेरी में शुक्रवार के दिन एक पेड़ पर ससुर और उसकी बहू की फांसी पर झूलती लाश मिली। लाश को देखकर ग्रामीणों ने घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने लाश को पेड़ से उतार कर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार दोनों के बीच प्रेम संबंध की बात सामने आ रही है। इस वजह से दोनों ही पिछले 4 महीनों से अपने गांव से गायब चल रहे थे।
जानकारी के अनुसार, खेलू राम केवट(50) और उसके भतीजे की पत्नी गीता (35) के बीच प्रेम संबंध चल रहा था। परिवार में इसका खुलासा होने पर घर-परिवार और बच्चों की परवाह किए बगैर प्रेमी ससुर-बहु घर से गायब हो गए। इधर मौके पर पहुंचकर पुलिस ने कनेरी खार में मौजूद पेड़ से फंदे पर लटकी दोनों लाश उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। इसके बाद घरवालों से प्रारंभिक पूछताछ की जिसमें बताया गया कि दोनों बिना किसी से कुछ कहे 4 महीने पहले कहीं चले गए थे। परिवार के कुछ सदस्यों ने कहा कि शर्म और आत्मग्लानि होने पर दोनों ने आत्महत्या कर ली होगी।