छत्तीसगढ़ : सोने चांदी सहित नकदी की चोरी करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार…

Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -

राजेन्द्र रत्नाकर
नवागढ़ : सोने चांदी सहित नगदी की चोरी करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामला जांजगीर चाम्पा जिले के नवागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम किरीत का है।

- Advertisement -

मिली जानकारी के अनुसार किरीत निवासी हेमंत साहू ने नवागढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह वर्तमान में जांजगीर चाम्पा में रहता है, जब वह 30 जुलाई को वो अपने पैतृक गांव किरीत आया था तब वहां सबकुछ सही था, वह उसी शाम वापस जांजगीर चला गया। लेकिन जब वह 4 अगस्त को वापस किरीत आया तो देखा कि घर के अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा था, घर से सोने चांदी का समान, एक एलईडी टीवी सहित ₹50000 को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया है, कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 295/ 21 धारा 457 380 भा द वि कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रार्थी से पूछताछ पर उसके चौकीदार शिवम दास मानिकपुरी ग्राम पिपरा पर संदेह होने पर संदेही शिवम दास से पूछताछ किया गया। इस दौरान उन्होंने बताया कि पैसो की लालच में वो और उसके साथी जितेंद्र रत्नाकर ग्राम हरदी, राहुल उर्फ नरेंद्र यादव, पिंटू उर्फ विकास सिंह ठाकुर जांजगीर के साथ 30 जुलाई की रात्रि छत के रास्ते से घर में घुसकर सोने चांदी के समान व टीवी की चोरी करना बताये। चारों आरोपियों की निशानदेही पर चोरी के माल मशरूका सोने का एक नग मंगलसूत्र, एक जोड़ी झुमका, एक नग नाक की फ़ुल्ली, दो नग कान की बाली, चांदी का 2 जोड़ी पायल, 5 नग बिछिया, एक नग कड़ा तथा घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल को जप्त किया गया तथा आरोपियों द्वारा एलईडी टीवी को पकड़े जाने के डर से तोड़ कर फेंक देना बताए जाने पर प्रकरण में धारा 201 भा द वि जोड़ी गई। आरोपियों द्वारा अपराध कारित करना पाए जाने से आरोपी शिवम दास मानिकपुरी पिता आश्रय दास उम्र 21 वर्ष साकिन पिपरा, जितेंद्र कुमार रत्नाकर पिता मारकंडे उम्र 22 वर्ष ग्राम हरदी, राहुल यादव उर्फ नरेंद्र पिता रामदयाल यादव उम्र 28 वर्ष जांजगीर, पिंटू उर्फ विकास सिंह ठाकुर पिता राजकुमार उम्र 21 साल थाना जांजगीर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

Latest News

छत्तीसगढ़ : नगरीय निकायों के महापौर, अध्यक्ष और पार्षद पद हेतु मुक्त प्रतीक चिन्ह जारी…

छत्तीसगढ़ : नगरीय निकायों के महापौर, अध्यक्ष और पार्षद पद हेतु मुक्त प्रतीक चिन्ह जारी... सारंगढ़ बिलाईगढ़ : नगरपालिका आम...

More Articles Like This

error: Content is protected !!