बिलासपुर : जिले के मल्हार में ह्त्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक यहां 35 वर्षीय युवक को मौत के घाट उतारकर ह्त्या की जुर्म को अंजाम दिया गया है। युवक की लाश को पुलिस से छिपाने के लिए कब्र खोदकर शव को दफन कर दिया गया था।
घटना मंचन : जंगली हाथियों का कहर जारी, एक ही परिवार के तीन सदस्यों को उतारा मौत के घाट…
पूरा मामला मस्तुरी थाना क्षेत्र के मल्हार गाँव का है, जहाँ दीपक लोहार की झाड़ियों के बीच कब्र खोदकर दफन किया गया था, इस संबंध में डीएसपी श्रृष्टि चंद्राकर स्थानीय लोगो की सुचना पर शव को मजिस्ट्रेड की मौजूदगी में कब्र से बाहर निकाला गया और विधिवत पंचनामा कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। फिलहाल ह्त्या की साजिश में शामिल आरोपियों की तलाश में जुट गई है।