कोरबा : जिले के समीपस्थ ग्राम नकटीखार का एक युवक हाईटेंशन टावर में चढ़ गया, ग्रामीण नीचे उतरने का प्रयास कर रहे थे, इस बीच 112 की टीम और रामपुर चौकी से पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे।
बता दें कि इसके पहले भी यही युवक आबकारी विभाग पर प्रताड़ना का आरोप लगाकर टावर पर चढ़ गया था, जिसे भारी मशक्कत के बाद नीचे उतारा गया था, वही आज दूज राम मंझवार युवक पुनः टावर पर चढ़ गया साथ ही टावर में रस्सी बांधकर उल्टा लटक गया। जिसे ग्रामीण और पुलिस की टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद नीचे उतारा।