महासमुंद : जिले के बसना थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अजगर खार में हुए अंधे कत्ल की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली। वारदात को अंजाम देने वाले गांव के ही एक आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
बता दे कि आरोपी का महिला के साथ 20 रुपए की उधारी को लेकर विवाद हुआ था, इसी गुस्से में आकर युवक ने महिला की हत्या कर दी थी।
छत्तीसगढ़ : नाना के घर ने घूमने आई मासूम बच्ची की नहर में डूबने से मौत…
सरायपाली एसडीओपी विकास पाटिल ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि, 10 अक्टूबर को ग्राम अजगर खार में एक महिला की हत्या का मामला सामने आया था, मामले की गंभीरता को देखते हुए बसना थाना प्रभारी और उनके द्वारा टीम बनाकर मामले की विवेचना शुरू की गई। इस बीच थाना बसना के प्रभारी भंवरपुर चौकी प्रभारी तथा साइबर सेल की टीम सहित डाग स्क्वायड को भी घटनास्थल पर भेजकर मामले में आरोपी की पतासाजी करने भेजा गया था, जांच के दौरान ग्रामीणों से पूछताछ तथा सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया।