छत्तीसगढ़ : 32 नग हीरे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, हीरे की अनुमानित कीमत 5 लाख…

Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -

गिरीश सोनवानी
मैनपुर : पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है. शनिवार शाम बेशकीमती 32 नग हीरा जब्त किया गया है। साथ ही दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों आरोपी हीरा बेचने के फिराक में निकले थे, तभी दोनों को पुलिस ने पकड़ लिया।

- Advertisement -

मैनपुर थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह श्याम से मिली जानकारी के मुताबिक जिले के पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर के दिशा-निर्देश पर लगातार हीरा तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए कार्यवाही की जा रही है। मुखबिर से मिले सूचना के आधार पर कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मुखबीर से मिले सूचना के आधार पर दुपहिया वाहन क्रमांक सीजी 23 जे 9655 में दो व्यक्ति ग्राम झरियाबाहरा बरदुला के पास खड़े थे।वहीं अपने पास अवैध रूप से कीमती पत्थर हीरा खनिज पदार्थ को चोरी कर बेचने के फिराक में ग्राहक का इंतज़ार कर रहे हैं कि सूचना पर उक्त जगह पर थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ पहुँचे। पुलिस को देखकर दोनों आरोपी भागने की कोशिश करने लगे। इस दौरान पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा। वहीं पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम सीताराम ध्रुव (34) निवासी कोयबा थाना इंदागॉव और मनबोध नेताम(35) निवासी पायलीखण्ड बताया। वहीं पुलिस ने जब सीताराम के पेंट की तलासी ली तो दाहिने जेब से एक कागज के पुड़िया में लिपटा हुआ 15 नग हीरा मिला, वहीं मनबोध नेताम के पेंट के दाहिने जेब में एक कागज के पुड़िया में 17 नग हीरा मिला।

बिलाईगढ़ : ग्राम पंचायत पवनी ने कलयुगी बेटे ने गैती मारकर अपने ही माँ की कर दी निर्मम हत्या…

पुलिस ने जब्त किए गए हीरे की कुल कीमत 5 लाख 10 हजार रुपये आंका हैं। वहीं पुलिस ने आरोपियों की दुपहिया वाहन कीमत 30 हजार के साथ ही दो नग मोबाइल कीमत करीब 5 हजार को भी जब्त करते हुए आरोपियों के खिलाफ धारा 379,34 भादवि 4(21) माइनिंग एक्ट कायम कर 15 दिन के लिए न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया है।

उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंग श्याम, प्रधान आरक्षक विनोद नरेटी, अंगत राव, दीप्तनाथ प्रधान, चूड़ामणि देवता, यादराम ध्रुव, सुशील पाठक, जयप्रकाश मिश्रा, दशरू नेताम, विक्रम शाह, रविकांत ठाकुर, बीरबल नेताम, चन्द्रशेखर ध्रुव, सैनिक पुरुषोत्तम डहाटे ने अहम भूमिका निभाई।

- Advertisement -
Latest News

शासकीय प्राथमिक शाला कारीपाट में जल जीवन मिशन के तहत जल संरक्षण हेतु प्रेरणात्मक कार्य आयोजित…

शासकीय प्राथमिक शाला कारीपाट में जल जीवन मिशन के तहत जल संरक्षण हेतु प्रेरणात्मक कार्य आयोजित... बिलाईगढ़ : विकासखण्ड मुख्यालय...

More Articles Like This

error: Content is protected !!